Uttarakhand

दिल्ली चुनाव : सीएम धामी ने किया जबरदस्त प्रचार, कहा भाजपा जीत के लिए पूरी तरह तैयार

देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त प्रचार किया।

उन्होंने बवाना में भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुमार के समर्थन में जनता को संबोधित किया, वहीं उत्तमनगर में भाजपा प्रत्याशी पवन शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

मीडिया से बात करते हुए धामी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि खोखले वादों और जनता को ठगने की दुकान अब बंद होने जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब भ्रष्टाचार और कुशासन से ऊब चुकी है और इस बार भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *