Hyundi Alcazar Facelift भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने जा रही ये शानदार SUV, इतनी होगी किमत
Hyundi Alcazar Facelift : भारतीय बाजार में SUV कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है । यही वजह है कि भारत में SUV सेगमेंट की नई-नई कारें आ रही है । वही मार्केट में बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए Hyundi कंपनी अपना नया मॉडल Hyundi Alcazar Facelift लाने की तैयारी में है ।
Hyundi Alcazar Facelift Launch Date
हाल ही में Hyundi के इस लेटेस्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया । बताया जा रहा है कि Hyundi Alcazar Facelift को सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है । अगर ऐसा हुआ तो यह इस साल की दूसरी बड़ी लॉन्चिंग होगी । इससे पहले Creta ने साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था । हुंडई के लेटेस्ट मॉडल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Hyundi Alcazar Facelift Features
रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई शानदार फीचर्स के साथ Hyundi Alcazar Facelift को मार्केट में उतारने जा रहा है । लेटेस्ट मॉडल में चकोर एलइडी, हैंडलैंप्स, एलॉय व्हील्स का यूनिक डिजाइन आपको देखने को मिलेगा । इसमें एलईडी टेललाइट्स और ड्यूल ट्रिप एग्जास्ट सिस्टम भी उपलब्ध होगा ।
इसके अलावा Hyundi Alcazar Facelift के फ्रंट बंपर में रडार और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे । कार का इंटीरियर भी शानदार होने वाला है । इसमें 10.25 इंच की दो स्क्रीन मिलेगी । इसके अलावा इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टिबल ड्राइवर सीट मिलेगी।
Hyundi Alcazar Facelift Price
कीमत की बात करें तो Hyundi Alcazar Facelift की कीमत 17 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है । बताया जा रहा है कि यह कार महिंद्रा xuv700 टाटा सफारी और एमजी हेक्टरप्लस को मार्केट में कंपटीशन दे सकती है ।