iOS 18 के बड़े Features करेंगे यूजर्स को Shocked, अब iPhone में मिलेगी कॉल रिकॉर्डिग की सुविधा
Apple ने WWDC इवेंट में इस साल की सबसे बड़ी घोषणा की और इवेंट के पहले दिन बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 को लांच किया । इस सॉफ्टवेयर से आपके आईफोन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे ।
WWDC इवेंट में आईफोन के लिए अपनी लेटेस्ट iOS 18 को पेश किया। जिसमें कई नए फीचर्स बताए गए । बताया गया कि iOS 18 सॉफ्टवेयर से अब iphone में कॉल रिकॉर्डिंग भी हो सकेगी । हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है जब आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है यानी कि अब आईफोन यूजर्स एंड्रॉयड फोन की तरह ही कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे । इसके साथ ही iphone iOS 18 के कई अन्य Features भी बताए गए इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
आईफोन में मिलेगी कॉल रिकॉर्डिंग की सूविधा
iOS 18 का सबसे बड़ा फीचर है कॉल रिकॉर्डिंग ही है । जी हां आईफोन यूजर्स के लिए यह सबसे बड़ा फीचर होगा क्योंकि इससे पहले एप्पल ने आईफोन में एक कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा कभी नहीं दी थी । लेकिन अब आईफोन के लेटेस्ट वर्जन iOS 18 सॉफ्टवेयर में यह सुविधा यूजर्स को मिल पाएगी । WWDC इवेंट के दौरान एप्पल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Craig Federigh ने बताया कि iOS 18 के अपडेट के साथ यूजर्स को आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी । कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन कॉलिंग के दौरान End और Mute बटन के साथ मिलेगा ।
यूजर्स की प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान
कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि कॉल रिकॉर्डिंग के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा । यानी कॉल रिकॉर्ड करने पर बात करने वाले शख्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है। बता दे कि iOS 18 के साथ कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर जल्द ही ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, सिंगापुर, मेक्सिको, फ्रांस , स्पेन, जर्मनी, जापान, चीन और ब्राजील में उपलब्ध होगा ।
मिलेगी Password Manager ऐप
दूसरे फीचर की बात करें तो एप्पल ने इस बार अपना पहला पासवर्ड मैनेजर ऐप लॉन्च किया है जिसे ‘पासवर्ड’ नाम दिया गया है । एप्पल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स अपने सभी तरह के पासवर्ड को इस ऐप में सेव कर सकेंगे । यह ऐप एक एप्पल आईडी वाली सभी डिवाइसेज में काम करेगा । अगर इसे आसान शब्दों में समझा जाए तो यदि आप किसी ऐप का पासवर्ड अपने फोन में चेंज करते हैं तो उस दूसरे फोन में भी पासवर्ड चेंज हो जाएगा जिसमें आपकी एप्पल आईडी लॉगिन है।
शेड्युल कर सकेंगे मैसेज
आईफोन का मैसेज ऐप लेटेस्ट वर्जन में और भी ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा, जैसे कि अभी तक मैसेज को शेड्यूल करने की सुविधा नहीं थी । लेकिन नए अपडेट के बाद आप किसी भी मैसेज को एक तय समय के लिए शेड्यूल कर सकेंगे आपके द्वारा शेड्यूल किए गए निर्धारित समय पर मैसेज अपने आप सेंड हो जाऐंगे।
i Phone में कैसे डाउनलोड करें iOS 18
iOS 18 सॉफ्टवेयर से आपके आईफोन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यह सॉफ्टवेयर आपको फोन में डाउनलोड कैसे करना है ये भी जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। iOS 18 फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट सभी यूजर्स के लिए इस साल आखिर में पेश किया जाएगा । एक बार Beta अपडेट आने के बाद आप इसे अपने आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग पर जाकर Beta Updates सर्च करना है फिर आपको सारे अपडेट्स की लिस्ट मिल जाएगी । जब यह अपडेट आएगा तो आपको iOS 18 लिखा दिख जाएगा, तब आप यहां से इसे डाउनलोड कर पाएंगे ।