Land Rover Defender का दीवाना है पूरा Bollywood, Youtubers की भी पहली पसन्द है ये लग्जरियस कार
Land Rover Defender वो लग्जरियस गाड़ी जिसे पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है । Defender उन लग्जरियस गाड़ियों में से एक है जिसे बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां पसंद करती है । तमाम बड़े बड़े youtubers आज Land Rover Defender को खरीदने का अपना सपना पूरा कर रहे है ।कहा जा सकता है कि आज के दौर में कई लोग डिफेंडर खरीदने का सपना रखते है । लेकिन सवाल यह है कि आखिर इस कार में ऐसा भी क्या खास है कि ये कार बड़े-बड़े लोगों की पहली पसंद बन गई है , आखिर इस कार में ऐसी भी क्या खूबिया । आज हम आपको इस कार की इन्हीं खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों Land Rover Defender बेहतरीन लग्जरियस गाड़ियों में गिनी जाती है और क्यों ये लोगों की पसन्द बन गई है ।
Land Rover Defender Models
भारत में Land Rover Defender 3 मॉडल 90, 110 और 130 में उपलब्ध है । इसके बेस मॉडल 90 की कीमत 76 लाख से शुरू होती है । जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.5 करोड रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।
Land Rover Defender Features
Suv कार Defender के सभी मॉडल शानदार है, दमदार लुक के साथ यह लग्जरियस गाड़ी जबरदस्त इंटीरियर देती है । अन्य चीजों की बात करें तो इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स, मिनिमलिस्ट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और 20 इंच के एलॉय व्हील मौजूद है । शानदार कार में 6 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है । इसमें 11.4 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर वेंट और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफोशनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है।
Defender Engine
Land Rover Defender में मॉडल के हिसाब से अलग-अलग इंजन का विकल्प दिया गया है । डिफेंडर 90 मॉडल के बेस वेरिएंट में 295 bhp की अधिकतम पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क प्रोडूज करने वाला इंजन दिया गया है । जबकि इसके 130 मॉडल में 394 bhp की मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क प्रोडूज करने वाला इंजन दिया जाता है । जो इस लग्जरियस कार को और भी ज्यादा खास बनाता है ।