UK Breaking : ऋषिकेश और देहरादून में दो हजार गाड़ियों की पार्किंग बना रहा MDDA : उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी
सार : राजधानी देहरादून और ऋषिकेश में जल्द ही पार्किंग की समस्याएं दूर होने वाली है जी हां दरअसल एमडीडीए ऋषिकेश और देहरादून में 2000 गाड़ियों की पार्किंग बना रहा है । इसकी जानकारी सूचना महानिदेशक और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दी है ।
उत्तराखंड में वर्ष भर पयर्टकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में प्रदेश सरकार यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ ही, प्रमुख तीर्थों, शहरों और पयर्टन स्थलों पर पार्किंग स्थलों का निर्माण कर रही है। वर्तमान में विभिन्न विकास प्राधिकरणों के जरिए 182 स्थानों पर 15 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा तैयार की जा रही है। जिसमें से 34 जगह पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। एमडीडीए ऋषिकेश और देहरादून में दो हजार गाड़ियों की पार्किंग बना रहा है जिसकी जानकारी एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दी ।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अलग अलग विभागों और विकास प्राधिकरण द्वारा पार्किंग बनाई जा रही है । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा एक पार्किंग ऋषिकेश में बना रहे हैं जिसमें लगभग 1200 गाड़ियों की पार्किंग होगी वहीं एक पार्किंग देहरादून में पुरानी तहसील में बनाई जा रही है ताकि पार्किंग की समस्या का समाधान किया जा सके ।