UK Breaking : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ मंत्री गणेश जोशी लगातार उठा रहे आवाज, आक्रोश मार्च के लिए लोगों को कर रहे एकजुट
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को लेकर मंत्री गणेश जोशी लगातार अपनी आवास उठा रहे है । इस कड़ी में आज यानी रविवार को मंत्री गणेश जोशी ने किशननगर वार्ड और डाकरा में बैठक कर क्षेत्रवासियों से मार्च में प्रतिभाग करने की अपील की।
मंत्री जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा निंदनीय है और इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है। इसके साथ ही आगामी 10 दिसंबर, #HumanRightsDay के अवसर पर देहरादून में होने वाले आक्रोश मार्च के संबंध में आज किशननगर वार्ड और डाकरा में बैठक कर क्षेत्रवासियों से मार्च में प्रतिभाग करने की अपील की।
मंत्री ने कहा कि मेरा आप सभी से भी अनुरोध है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध 10 दिसंबर को होने वाले आक्रोश मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।