UK Breaking : बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रही हिंसा के विरोध में मंत्री गणेश जोशी ने उठाई आवाज….
सैनिक कल्याण मंत्री ने आज विजय कॉलोनी, सालावाला और डोभालवाला वार्ड में बैठक की । बैठक में मंत्री ने बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रही हिंसा के विरोध में आवाज उठाई ।
बांग्लादेश में हिन्दूओं एवं अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के विरोध में 10 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर होने वाले आक्रोश मार्च के संबंध में आज विजय कॉलोनी, सालावाला और डोभालवाला वार्ड में बैठक कर क्षेत्रवासियों से मार्च में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आव्हान किया तथा सभी को मानवाधिकारों की रक्षा की शपथ दिलाई।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार व हिंसा, निंदनीय है और हम सभी को इसके खिलाफ एकजुट होने कि आवश्यकता है। आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 10 दिसम्बर को रैंजर्स कॉलेज ग्राउण्ड, देहरादून में एकत्रित होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाएं।