माघ पूर्णिमा के अवसर पर हरी की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को विशेष फलदायी, मोक्ष प्रदान करना वाला और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है. इसलिए पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं और हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा तटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है.
पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि माघ मास का पुण्य इतना अधिक बताया गया है कि इस समय सभी देवी देवता धरती पर अवतरित होते हैं. कुंभ, हरिद्वार, प्रयागराज आदि वहां पर स्वयं स्नान करते हैं और जो व्यक्ति उनके साथ स्नान करता है, वह देवताओं के समान हो जाता है. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पितरों का श्राद्ध करने से उनका आशीर्वाद मिलता है.