Safest Car of India :
Uttarakhand

Safest Car of India : भारत की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल है Tata की चार ये कारें, Safety features में है सबसे आगे

Safest Car of India : कार खरीदते समय डियाइन और फीचर्स के साथ सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरुरुी है । वहीं अगर हम भारत की सबसे सुरक्षित कारों को लेकर बात करें तो सेफ्टी में Tata Motors सबसे आगे हैं । ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि भारत NCAP क्रैश टेस्ट में Tata कंपनी की Punch EV और Nexon EV को बेहतर क्रैश टेस्ट प्रदर्शन के लिए 5 स्टार रेटिंह मिली है । Tata की दो इलेक्ट्रिक कारों Nexon EV और Punch EV ने bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार परफॉर्म किया है । यही वजह है कि Nexon EV और Punch EV को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है । इतना ही नहीं इससे पहले भी Tata के दो अन्य SUVs को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है ।

अब सवाल यह उठता है कि भारत की सबसे सुरक्षित कारों में किन कारों के नाम शामिल है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि bharat NCAP में कारों की टेस्टिंग दिसंबर 2023 से शुरू हुई थी । तब से अब तक इसमें कुल चार कारों की टेस्टिंग की जा चुकी है , और इन कारों को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है, खास बात है कि ये चारों कारें टाटा मोटर्स की ही है । जिन्हें bharat NCAP की ओर से फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है

भारत की सबसे सुरक्षित कारें

Nexon EV :  इसमें पहले कार है tata Nexon EV है । इस कार को हाल ही में bharat NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार की रेटिंग मिली है । भारत का इलेक्ट्रिक कार को भारत क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 29.86 और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 44.95 अंक मिले हैं ।

Safest Car of India :

Nexon EV Price : कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए तक है । यह एक बार चार्ज होने पर 465 किलोमीटर की रेंज देती है ।

Tata Punch EV : Tata Punch EV ने bharat NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार की रेटिंग ली है । इस कार को भारत क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 31.46 अंक हासिल किए हैं वही बच्चों की सुरक्षा में इस कार को ₹49 में से 45अंक मिले हैं ।

Tata Punch EV :

Tata Punch EV Price : कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपए से 15.49 लख रुपए के बीच है। इस कार की रेंज 421 किलोमीटर है ।

Tata Harrier : इसके बाद आती है tata Harrier, टाटा मोटर्स की Harrier SUV लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है । बता दे कि इस कार को हाल ही में अपडेट किया गया था । Harrier ने पिछले साल दिसंबर में bharat NCAP क्रैश टेस्ट में परीक्षण की जाने वाली पहली कारों में से एक थी, जिसे फाइव स्टार मिले थे । टाटा की स्टाइलिश कार को एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.08 और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 44.5 अंक मिले थे ।

Safest Car of India :

Tata Harrier Price : कीमत की बात करें तो टाटा हैरियर की एक्श शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपए है ।

Tata Safari : सुरक्षा के मुकाबले में चौथे नंबर पर आती है टाटा सफारी कंपनी की ये कार । इस एसयूवी का भी दिसंबर 2023 में bharat NCAP क्रैश टेस्ट किया गया था । हैरियर की तरह सफारी कार को भी क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार मिले थे । इस कार ृ को एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.08 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 44.54 अंक मिले हैं ।

Safest Car of India :

Tata Safari Price : कीमत की बात करें तो टाटा सफारी की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपए से 27.34 लाख रुपए तक है ।

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *