UK Breaking : चमोली में सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी हेमकुंड और फूलों की घाटी ! VIDEO
चमोली में लंबे इंतजार के बाद आखिर सुखे पहाड़ एक बार फिर से बर्फ से लगदक हो गए हैं पहाड़ी क्षेत्र में अचानक मौसम में आए परिवर्तन के बाद आज सुबह 5 से बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, ओली और जोशीमठ में झमाझम बर्फबारी शुरू हो गई है।
चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, नीति मलारी, औली,ज्योतिर्मठ मै आधी रात से हो रही बर्फबारी से बढ़ी ठंड। बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिले। लोगों ने किया अलाव का सहारा।