Uttarakhand

UK Breaking : तेलांगना के नेता टी राजा ने की सीएम धामी की जमकर प्रशंसा

उत्तरकाशी में मस्जिद बनाए जाने का ताजा मामला भले ही अब सुर्खियों में आया हो लेकिन धामी सरकार पहले से ही लैंड जेहाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देश पर प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों की आड़ में जमीनों पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को एक अभियान चलाकर घ्वस्त किया गया। अब तक 5000 एकड़ से ज्यादा भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई जा चुकी है। इन जमीनों पर हरी, नीली और पीली चादर चढ़ाकर अतिक्रमण किया गया था। इतना ही नहीं धामी सरकार ने देवभूमि में धर्मांतरण विरोधी सख्त कानून बनाकर लव जेहाद करने वालों के मनसूबों पर भी पानी फेरा है। थूक जेहाद के खिलाफ धामी का एक्शन भी देशभर में सुर्खियों में रहा।

रविवार को हिन्दू संगठनों की महापंचायत में उत्तरकाशी पहुंचे हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा ने भी लैंड जेहाद, लव जेहाद और थकू जेहाद के खिलाफ की गई धामी सरकार की कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की है। इस सम्बंध में उन्होंने बाकायदा ट़विट किया है।

टी राजा ने सीएम धामी की लैंड जिहाद व अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाई गईं मुहिम की प्रशंसा के साथ ही योगी से बुलडोजर को तेज गति से चलाने का सुझाव भो दिया।

महापंचायत में हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा समेत कई हिंदूवादी नेता शामिल हुए। टी राजा ने कहा कि मैं उत्तरकाशी और उत्तराखंड के लोगों को एकजुट होने के लिए जागरूक करने आया हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चाय पर चर्चा करने का सुझाव दिया, यह कहते हुए कि यूपी के मुख्यमंत्री किस तरह से अवैध मस्जिदों और कब्जा करने वालों को सबक सिखाते हैं।

इससे पूर्व उत्तरकाशी जनपद में एक मस्जिद को हिंदूवादी संगठनों द्वारा अवैध करार देते हुए उसे ध्वस्त करने की मांग को लेकर महापंचायत आयोजित की गई। हाई कोर्ट में सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद, कि महापंचायत के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है, बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। महा पंचायत के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *