आज यानी 8 दिसंबर को देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि है . वहीं आज देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । मंत्री गणेश जोशी ने जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित स्मारक पहुँचकर मां भारती के इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा भारत की सेनाओं को सशक्त बनाने तथा सेना के आधुनिकरण हेतु दिया उनका योगदान अतुलनीय है, जिसके लिए यह राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। जनरल साहब का व्यक्तिव व उनकी वीरता की गाथाएं आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।