केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान उत्तराखंड की तरह से दूसरे बीजेपी शासित राज्यों में यूसीसी को लागू करने की बात कहकर बीजेपी के वैचारिक एजेंडे को अमलीजामा पहनाने की रणनीति का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि किस रूट के जरिए यूसीसी पर आगे बढ़ेंगे. अमित शाह ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर बीजेपी शासित राज्यों में यूसीसी को लागू करेंगे.
ऐसे में माना जा रहा है कि 370 और एक देश एक चुनाव की तरह संसद के बजाय विधानसभा के जरिए अपने एजेंडे को अमलीजामा पहनाएगी. यूसीसी को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री देवेंद्र भसीन ने कहा यूसीसी को लागू करने की दिशा में उत्तराखंड बीजेपी शासित राज्यों के लिए एक मॉडल बनकर उभरा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि उत्तराखंड में सरकार बनी तो यूसीसी को लागू करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने वादे के मुताबिक, यूसीसी के लिए पहले पांच सदस्यीय एक कमेटी बनाई और उसकी सिफारिशों के आधार पर यूसीसी को लागू किया. उत्तराखंड बीजेपी शासित राज्यों के लिए नजीर बना है.