सार : उत्तराखंड के 10 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़क और पुलों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 66.12 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए। सीएम ने इन प्रस्तावों को मंजूरी भी दे दी हे । इनसे कालाढुंगी, लोहाघाट, विकासनगर, जागेश्वर, चम्पावत, टनकपुर, राजपुर रोड, रूद्रपुर धनोल्टी, पुरोला सड़क, पुल निर्माण कराए जाने हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सड़कों एवं पुलों के निर्माण हेतु 66.12 करोड की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा शीतलहर से बचाव के लिए 12 जिलों के लिए 10-10 लाख रुपए और पौड़ी जनपद के लिए 15 लाख रुपए यानी कुल 1.35 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के अस्कोट आईटीआई का नाम शहीद नायक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर रखने को भी मंजूरी दी है। वही दूसरी तरफ प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए 1.35 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने इस राशि से जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया कराने और जगह-जगह अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इस मद में पौड़ी के लिए 15 लाख रुपये और बाकी जिलों के लिए 10-10 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
शहीद नायक सैनिक खुशाल सिंह के नाम से रखा जाएगा आईटीआई अस्कोट का नाम
बता दें कि शीतलहर से बचाव के लिए प्रदेश के 12 जिलों को 10-10 लाख और पौड़ी जिले के लिए 15 लाख रुपए यानी कुल 1 करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. इसके साथ ही सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अस्कोट का नाम शहीद नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर रखे जाने की स्वीकृति दे दी है.
सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 66.12 करोड़ की धनराशि को मंजूरी
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 66.12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. स्वीकृत धनराशि के तहत नैनीताल जिले के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के तहत पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा 8.200 किमी लंबी नहर कवरिंग का काम किया जाएगा.