Uttarakhand

UK Breaking : काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदोंं को मंत्री गणेश जोशी ने किया नमन…. Facebook पर शेयर किया पोस्ट

अशफाक उल्ला खान, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह को 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी रेल एक्शन की घटना का दोषी मानते हुए फांसी दी गई थी. जंग- ए- आजादी के लिए अहम किरदार निभाने वाले काकोरी रेल एक्शन के महानायकों को देश उनकी शहादत और बलिदान के लिए नमन करता है. यह तीनों क्रांतिकारी मुल्क की आजादी के लिए 19 दिसंबर 1927 को हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए.

काकोरी रेल एक्शन के महानायकों को नमन करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया मंत्री जोशी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के नायक, माँ भारती के वीर सपूत पं. राम प्रसाद बिस्मिल जी, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जी एवं ठाकुर रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन। भारत माता की आज़ादी के लिए दिए आपके बलिदान हेतु समस्त देशवासी सदैव आपके ऋणी रहेंगे और राष्ट्र के प्रति आपका समर्पण व देश प्रेम आने वाली पीढ़ियों को युगों युगों तक प्रेरित करता रहेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *