UK Breaking : देहरादून मे नए साल के जश्न को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने देहरादून मे नए साल के जश्न और पर्यटन सीजन के लिए लागू ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि गूगल मैप पर ट्रैफिक रूट अपडेट कराने के लिए समन्वय बनाएं ।
ताकि मैप के सहारे दून-मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो। एसएसपी ने बर्फबारी को लेकर चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने शनिवार को आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, कैंट चौक, मिलिट्री चौक, सप्लाई रोड, पुरकुल चौक, राजपुर रोड, साईं मंदिर चौक, किरसाली चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग और महाराणा प्रताप चौक का दौरा किया।
उन्होंने अफसरों से कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, विशेषकर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाए। संदिग्ध लोगों से तत्काल पूछताछ की जाए।