खबर देहरादून से है जहां बदरी केदार विकास समिति का वार्षिक सम्मेलन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। देहरादून के सामुदायिक भवन डिफेंस कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में लोक गायिका हेमा नेगी करासी के गीतों ने समां बांधा। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. डीआर पुरोहित, समाजसेवी प्रमोद कोठियाल ने किया। इसके बाद अनुज पुरोहित और शौर्य सेमवाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम में गढ़ नंदिनी और कैलेंडर का विमोचन करने के साथ ही उत्कृष्ठ कार्य के लिए दिव्यांग गायिका सुनीता, शिक्षक संगीता फरासी, कवियत्री बीना बेंजवाल, शिक्षिका कविता भट्ट, पत्रकार पवन नौटियाल, बदरी केदार समिति के आनंद शर्मा एवं अनिल बचानी. चित्रकार संगीता लखेड़ा, राज्य आंदोलनकारी मनीषा रावत को सम्मानित किया गया।