UK Breaking : पेपरलेस होगी अब उत्तराखंड विधानसभा, पूरी तरह से डिजिटल होगा आगामी विधानसभा का शीतकालीन सत्र
सार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी शनिवार को नई डिजिटल विधानसभा का निरीक्षण भी किया.बता दें कि लंबे समय से विधानसभा में रिनोवेशन और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से डिजिटल होगा.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजधानी देहरादून स्थित विधानसभा भवन पहुंचे । विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों व ई -विधान एप्लीकेशन (नेवा) के कार्यों का अवलोकन किया।
ई-विधानसभा के माध्यम से विधानसभा सत्रों में कागजी कार्यवाहियों को कम किया जाएगा, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि प्रक्रिया भी अधिक पारदर्शी और सरल होगी।
केंद्रीय योजना नेशनल ई-विधानसभा एप्लीकेशन (NeVA) के तहत उत्तराखंड में भी विधानसभा को अब पूरी तरह से डिजिटल किया गया है. बता दें कि लंबे समय से विधानसभा में रिनोवेशन और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से डिजिटल होगा. जिसे लेकर के लगभग तैयारी पूरी की जा चुकी हैं.