UK Breaking : विद्यार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का खास संदेश, कहा जो कुछ भी करें, उसे पूरे मन और मेहनत से करें
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज कोटद्वार के आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया।वार्षिकोत्सव में छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया और उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कार्यक्रम में मौदूज सभी छात्र – छात्रों से कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों से कहती हूं कि आप जो कुछ भी करें, उसे पूरे मन और मेहनत से करें। लक्ष्य ऊंचे रखें और हमेशा अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ें। यही जीवन का असली उद्देश्य होना चाहिए।