Uttarakhand

UK Breaking : शीतकालीन यात्रा को लेकर सीएम धामी की अधिकारियों के साथ बैठक, यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने सचिवालय में शीतकालीन यात्रा एवं चारधाम यात्रा-2025 के संबंध में बैठक की । बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। शीतकालीन सत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने GMVN के होटलों में 25% छूट देने का निर्णय भी लिया है।
बैठक के दौरान चारधाम यात्रा-2025 की तैयारी को लेकर अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के लिए पार्किंग लॉट्स बनाने, चारधाम में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और यात्रा प्राधिकरण में सम्मानित हक-हकूकधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों एवं अन्य हिडन डेस्टिनेशंस को बढ़ावा देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षित आवास की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। चारधाम यात्रा 2025 की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी गई है, ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई कठिनाई न हो।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *