सरकार ने राज्य सहकारी बैंक में कंप्यूटर खरीद पर बैठाई जांच
बैंक प्रबंधन और अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर शासन में पहुंची थी शिकायत
सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर ने मामले में जांच बैठा दी
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के सभी पुराने कम्प्यूटर हटाकर नए खरीदे गए।
इसके लिए न प्रबंध समिति और न ही निबंधक स्तर से मंजूरी ली गई।