UK Breaking : आज निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष,
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज यानि की शुक्रवार को राज्य में निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बीएल संतोष देहरादून के बलवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक करने के बाद देर शाम पार्टी की टोली बैठक में भी शिरकत करेंगे।
इस दौरान निकाय चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि राज्य में निकाय चुनावों की तैयारी के सिलसिले में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही निकायों में पर्यवेक्षकों को तैनात करने वाली है और जो संगठन को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। आरक्षण पर स्थिति साफ होते ही प्रत्याशी चयन के काम को अंतिम रूप दिया जाए