UK Breaking : अमर शहीद मेजर भूपेन्द्र कंडारी की पुण्यतिथि पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सर्वे गेट हाथीबड़कला देहरादून में उत्तराखण्ड के लाल देहरादून निवासी अमर शहीद मेजर भूपेन्द्र कण्डारी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुप्ष चक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीरों को हम वापिस नहीं ला सकते परंतु इनकी वीर गाथाओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है और हमारे शहीदों की याद में प्रदेश भर में बन रहे शहीद द्वार इन वीरों के सम्मान के प्रति हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।मेजर भूपेंद्र कंडारी का देश के प्रति समर्पण व बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। भारत माता के इस वीर को कोटि कोटि नमन।
गौरतलब है कि शहीद मेजर कण्डारी राजपूताना राईफल्स में थे और वर्ष 2003 में राजौरी में आंतवादियों से एक मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया।