Uttarakhand

पंचतत्व में विलीन हुई ‘वन देवी’ बिमला बहुगुणा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी

जाने माने पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की पत्नी विमला बहुगुणा आज पंचतत्व में विलीन हो गई. कल देहरादून के शास्त्री नगर स्थित आवास पर उनका निधन हो गया था. जिस वक्त उन्होंने अपने प्राण त्यागे उस वक्त उनके साथ उनके बेटे राजीव नयन बहुगुणा साथ थे.

बिमला बहुगुणा के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शास्त्री नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यावरण के लिए जो काम सुंदरलाल बहुगुणा और उनके साथ मिलकर उनकी पत्नी बिमला बहुगुणा ने किया है, उसको कभी नहीं भुलाया जा सकता.

पर्यावरण बचाओ आंदोलन में हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहने वाली उनकी पत्नी आज भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन जितना स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा को याद किया जाता है उतना ही याद उनकी धर्मपत्नी को भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने उनके आवास पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *