देहरादून: उत्तराखंड के दिवंगत सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पूर्व राज्यमंत्री घनानंद घन्ना भाई का विगत 11 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन से उत्तराखंड के कला जगत में शोक की लहर है। उनके निधन पर प्रदेश के कला जगत के लोग अलग अलग जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को यानि आज 16 फरवरी को उत्तराखंड के कला जगत से जुड़ें लोगों ने तीन बजे मीनाक्षी गार्डन में उत्तराखंड के महान कलाकार उत्तराखंड रत्न घनानंद घन्ना भाई की याद में दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया।
आज होगी दिवंगत घनानंद ( घन्ना भाई) की आत्मा की शान्ति हेतु श्रद्धांजलि सभा….
