मोगा के गांव बूगीपुरा से मेहीना लिंक रोड पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक स्कोडा कार सेमनाले में गिर गई। सड़क पर पानी ज्यादा होने के कारण चालक कार से संतुलन खो बैठी और गाड़ी सीधे सेमनाले में जा गिरी। घटना के समय कार में दो युवक सवार थे। कार पानी में डूब गई और कार सवार एक युवक को लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी में लापता हो गया। कार सवार फिरोजपुर के जीरा तहसील के रहने वाले वीरा और करण बाबा जीरा से लुधियाना जा रहे थे।
हादसे के बाद गांव वालों की मदद से वीरा को तो सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया, जबकि करण बाबा अभी भी लापता है, उसकी तलाश जारी है। कार को भी नाले से निकाल लिया गया है।